Scholarship Creteria

ELITE Institute provides scolarship to those meritorious students who either got a good percentage in their Board Exam or able to score good marks in Admission cum Scholarship Test. Percentage of scholarship depends upon the marks obtained by student. For this they have to fill registration form & submit in office. Registration form can be obtained either from webste or from office.

एलिट ने किया पढाई के लिये 50 लाख रुपये स्कॉलरशिप की घोषणा...

पटना, इंजीनियरिंग और मेडिकल के प्रवेश-परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम के लिये देश में प्रसिद्ध कोचिंग-संस्थान एलिट इंस्टिच्युट ने छात्र-छात्राओं के लिए 50 लाख रुपये के स्कॉलरशिप की घोषणा की है, जो एलिट द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप-परीक्षा के द्वारा निर्धारित किया जायेगा।

एलिट इंस्टिच्युट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट टैलेंट-सपोर्ट एक्जामिनेशन ( ETSE) द्वारा चयनित छात्रों को यह स्कॉलरशिप संस्थान के ज्ञानोदय-योजना कार्यक्रम के अंतर्गत दी जायेगी, जिसका आवेदन-फार्म एलिट इन्स्टिच्युट के पटना (बोरिंग रोड) स्थित कार्यालय से छात्र-छात्राये प्राप्त कर सकते हैं, जो पाँच सितंबर 2017 से मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इस फॉर्म का आवेदन-शुल्क रुपये 200/ है,जिसके साथ दो पासपोर्ट-साइज़ का फोटोग्राफ और आधार-कार्ड की कॉपी संलग्न करके संस्थान के कार्यालय में जमा करनी है।

संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि ETSE द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करके उन्हें चैलेंजर ग्रुप के तौर पर कोचिंग दी जायेगी, जिसमें एलिट के तीन कोर्स; Foundation-course, Integreted-course और Target-course में नामांकन लिया जायेगा।

गौरतलब है कि एलिट इंस्टिच्युट अपने प्रत्येक-कोर्स के लिये प्रत्येक बैच में मात्र 45 बच्चों का क्लास-रुम प्रोग्राम रखता है, जिससे बच्चों के पढाई और उनके विकास पर ध्यान सही तरीके से ध्यान रखा जा सके।

यही कारण है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में एलिट का रिजल्ट बेहतर होता रहा है।

विदित हो कि एलिट संस्थान विगत 16 वर्षों से इंजीनियरिंग,मेडिकल और बारहवीं बोर्ड-परीक्षा की बेहतर तैयारी,उचित मार्गदर्शन,शैक्षणिक माहौल और अपने उत्तरोत्तर परीक्षा-परिणाम के लिये चर्चित रहा है। वर्ष 2017 जे.ई.ई.-मेन में 172, जे.ई.ई.-एड्वांस्ड में 36 छात्रों ने सफलता दर्ज करवायी। 2017 में एलिट के 127 छात्रों ने नीट-मेडिकल परीक्षा दिया, जिसमें 63 छात्रों ने नीट-मेडिकल में सफलता दर्ज करवायी। वर्ष 2016 जे.ई.ई.-मेन में 162, जे.ई.ई.-एड्वांस्ड में 30 और नीट-मेडिकल में 54 छात्र-छात्राओं ने सफलता दर्ज करवाई है। वर्ष 2016 जेईई-मेन की परीक्षा में 162 बच्चों ने सफलता अर्जित कर एलिट की पारम्परिक सफलता को आगे बढाया। वहीं वर्ष 2015 में इंस्टिच्यूट के जेईई मेन परीक्षा में 156 छात्रों ने और जे.ई.ई.-एड्वांस्ड में 27 छात्रों ने क्वालिफाई किया था।