Medical Result at ELITE Institute

NEET - Medical Result 2019


एलिट में नीट-रिजल्ट की धूम छाई !

इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं के लिये पटना का प्रसिद्ध संस्थान एलिट इन्स्टिच्युट के 68 छात्र-छात्राओं ने नीट-मेडिकल परीक्षा में सफलता का परचम लहराया ।

एलिट इन्स्टिच्युट, पटना के 159 छात्र-छात्राओं ने वर्ष-2019 में नीट-मेडिकल परीक्षा को दिया, जिसमें 68 छात्रों ने नीट-मेडिकल में सफलता दर्ज करवायी।

सफल छात्र-छात्राओं में 46 बच्चों का रिजल्ट 500 अंकों से ज्यादा है।

सफल छात्र-छात्राओं में आनंद कुमार, दिव्यांश राज, सुधा प्रकाश, अंजलि कुमारी, आफताब आलम और राजेश सिंह के नाम उल्लेखनीय है, क्योंकि ये मध्यम-वर्गीय परिवार के छात्र-छात्रायें हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से खुद को प्रमाणित किया।

एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफल छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि छात्रों की कड़ी-मेहनत, शिक्षकों का सहयोग, एलिट का डीपीपी, टेस्ट-सीरिज और यहाँ के माहौल की उपज है कि एलिट 18 वर्षों से छात्रों के सपनों को पूरा करते आया है।


NEET - Medical Result 2017


63 students qualified in NEET-2017 for MBBS From ELITE Institute, Patna

In 2017, 127 Students appeared in NEET 2017 from Elite,in which 63 students Have shown their Temperament for MBBS From ELITE Institute, Patna.

Nikita, Subhashini, Ranjay Prakash,& Priyam Panday these are very Dedicated students Of our Institute & all the Prominent students belong to Middle-class Family,Who were trying To bring the Change By their Hard work.

Nikita who had received President Award in 2015 Achieved AIR-960 in NEET(medical). She said That for her Success Whole Credit goes to the Teaching methodology of Elite Institute.She was a student of Integrated-course in which she Prepared herself for Board-exam as well as Medical-Entrance test.

In 2016, 123 students were appeared in medical entrance exam this year from ELITE, out of which 54 students were selected.12 students are from General category, 28 from OBC category and 14 from SC category cleared Medical Entrance-Examination.

Successful students are notable in the name of Maulishri, Amitosh Anand Singh, Sahla Tasnim and Deepak Chaudhary, all of these are from ordinary families, who did not face any difficulties in front of their hard work and right guidance.

एलिट इन्स्टिच्युट के 63 छात्र नीट-मेडिकल में सफल….

एलिट इन्स्टिच्युट, पटना के 127 छात्रों ने नीट-मेडिकल परीक्षा को दिया, जिसमें 63 छात्रों ने नीट-मेडिकल में सफलता दर्ज करवायी.

सफल छात्र-छात्राओं में निकिता, सुहासिनी, रंजय प्रकाश, प्रियम पांडे का नाम उल्लेखनीय है, क्योंकि ये मध्यम-वर्गीय परिवार के छात्र-छात्रायें हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से खुद को प्रमाणित किया

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित एलिट की छात्रा निकिता ने प्रेस-वार्ता में बताया कि वह संस्थान के इंटिग्रेटेड कोर्स की छात्रा रही, जहाँ उसने इस वर्ष बारहवीं की बोर्ड-परीक्षा के साथ मेडिकल की तैयारी की और बोर्ड के साथ-साथ मेडिकल में भी उसका रिजल्ट संतोषप्रद रहा. निकिता का केटगरी रैंक 960 है.

एलिट निदेशक अमरदीप झा गौतम ने कहा कि संस्थान के छात्र-छात्रा, शिक्षक, अभिभावक और संस्थान के कर्मचारियों की मेहनत, लगन, मार्गदर्शन के साथ संस्थान से प्रत्कक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से जुडे व्यक्तियों का प्रतिफल है एलिट का यह परीक्षाफल.



NEET 2016 Result


एलिट इन्स्टिच्युट के 54 छात्र नीट-मेडिकल परीक्षा में सफल...

सी.बी.एस.ई. द्वारा संचालित इस मेडिकल प्रवेश-परीक्षा के परिणाम आते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड पडी.

एलिट इन्स्टिच्युट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफल प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष मेडिकल प्रवेश-परीक्षा में कुल 123 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 54 छात्र कामयाब हुए. उन्होंने बताया कि जेनरल वर्ग से 12, ओबीसी वर्ग से 28 और एस.सी वर्ग से 14 छात्रों ने मेडिकल निकाला.

सफल छात्रों में मौलीश्री, अमितोष आनंद सिंह, सहला तसनीम और दीपक चौधरी के नाम उल्लेखनीय हैं, ये सभी साधारण परिवार के बच्चे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और सही मार्गदर्शन के सामने किसी भी दिक्कत को बाधा नहीं बनने दिया.

मौलीश्री (जेनरल वर्ग) को नीट-मेडिकल परीक्षा में 509 अंक, अमितोष आनंद सिंह (जेनरल वर्ग) ने 473 अंक,सहला तसनीम (ओबीसी वर्ग) ने 469 अंक और दीपक चौधरी (एस.सी. वर्ग) ने 452 अंक प्राप्त किया.