JEE Result at ELITE Institute

JEE 2019 Result


जेईई-मेन 2019 में एलिट संस्थान के 176 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करवाई, 98% बच्चों को लेकर रचा नया इतिहास।

176 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 89, ओबीसी के 64 और एससी/एसटी वर्ग से 23 छात्र शामिल हैं।

इन सफल छात्र-छात्राओं में शुभम कुमार, मनीष केशव, कुमार ऋत्विक, आर्यन सिंह, प्रिंस कुमार, रुपा कुमारी और रिजवान अहमद की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।

संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफलता का कारण संस्थान के द्वारा छात्रों को सही दिशानिर्देश, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी और कड़ी-ंंमेहंंनत को बताया, जिसके कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है।

पटना के एलिट इंस्टिच्युट छात्रों के पठन-पाठन के लिए प्राकृतिक व मित्रवत वातावरण देने के अपने विशेष गुणों के कारण काफी लोकप्रिय है.


JEE 2018 Result


पटना के एलिट इंस्टिच्यूट के 165 छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया.

संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सही दिशानिर्देश और कड़ी मेहनत के कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है.🌾 पिछले वर्ष इंस्टिच्यूट के जेईई मेन परीक्षा में 172 छात्रों ने क्वालिफाई किया था.

श्री गौतम ने सफल छात्रों का मुंह मीठा करते हुए उनके सफल करियर की शुभकामना दी. उन्होंने बताया कि 165 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 43, ओबीसी के 96 और एससी/एसटी वर्ग से 33 छात्र शामिल हैं. इन सफल छात्र-छात्राओं में अनुष्का राज, अमित कुमार, हर्ष गौरव और प्रीतिका की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है.


JEE 2017 Result