ELITE Institute 21 Program
एक लाख तक आय वाले करा सकेंगे 'एलिट-21′ में नामांकन
एलिट इंस्टिच्यूट ने एलिट-21 योजना के तहत फ्री कोचिंग के लिए अहर्ता तय कर दी है. इसके लिए सालाना एक लाख रुपये तक की पारिवारिक आमदनी वाले क्षात्र आवेदन कर सकेंगे.
मालूम हो कि पटना स्थित एलिट इंस्टिच्यूट ने गरीब, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के 21 छात्रों के लिए इंजिनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग के लिए फ्री कोचिंग की घोषणा इस वर्ष बाल दिवस के अवसर पर की थी.
एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि 'एलिट-21' योजना के तहत 21 प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जायेगा जिनमें मुस्लिम, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी तीनों कटेगरी के प्रत्येक वर्ग के लिए 33.3 प्रतिशत छात्रों का नामांकन लिया जायेगा। इस प्रकार 7 मुस्लिम, 7 पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7 सीटें निर्धारित रहेंगी।
अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट-21 में लिखित परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को आय प्रमाण पत्र की कॉपी और 12 वीं का अंकपत्र भी जमा करना होगा. इंटिग्रेटेड और टारगेट कोर्स, 12 वीं के लिए फाउंडेशन कोर्स और इंटिग्रेटेड कोर्स भी कराया जाता है.साथ ही हरेक छात्र को डेली प्रेक्टिस पेपर( डीपीपी) भी दिया जाता है जो को कोचिंग के लास्ट क्लास पर आधारित होता है।